Saturday, July 6, 2024
HomeChhattisgarhब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पार्षद ने श्रमिकों के साथ...

ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पार्षद ने श्रमिकों के साथ मनाया बोरे बासी तिहार, सभी ने एक सुर में कहा ए बासी मा तो गजब के विटामिन है

- Advertisement -

 

गरियाबंद- छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा तथा विरासत का लगातार प्रसार तथा इसे जन जन तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के द्वारा आज 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर महनतकश कर्मठ मजदूरो के सम्मान दिवस पर बोरे बासी खाने का अपील किया ।जिसका असर देखने को मिला ,गरियाबंद जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ,मजदूर साथियों और आम लोगों ने बोरे _बासी का सेवन किया । छत्तीसगढ़िया बोरे और बासी खाने से कई फायदे होते हैं। कहा जाता है कि इसे खाने से खूब प्यास लगती है और ज्यादा पानी पीने से डि-हाइड्रेशन जैसी समस्या नहीं होती है। बताया जाता है कि इसे खाने के बाद यह शरीर के ताप को नियंत्रित करता है। जिस वजह से पड़ने वाली गर्मी और लू का प्रभाव नहीं पड़ता है। इसे खाने से नींद भी अच्छी आती है।

इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए ब्लाक कांग्रेश पार्टी के पूर्व अध्यक्ष आबिद ढेबर ने कहा

कि वास्तव में भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और अस्मिता को बचाए रखने तथा उसे और महान बनाने की दिशा में अग्रसर है ।आज इस अवसर पर उन्होंने बोरे बासी खाकर मजदूर दिवस मनाया

पार्षद रितिक सिन्हा ने कहा

की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के लोगों से बोर बासी खाने की अपील की है। बघेल भी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआइ मैदान में आयोजित प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में श्रमिकों के साथ बोरे बासी खाएंगे। बोरे बासी राज्य की संस्कृति से जुड़ा हुआ है, लेकिन आधुनिकता की दौड़ में नई पीढ़ी इसे भूल रही है। मुख्यमंत्री ने राज्य की संस्कृति और परंपराओं को पुनर्जीवित करने का काम कर रहे हैं। पार्षद रितिक सिन्हा ने ,भाजी और चटनी के साथ खाया बोरे बासी का लुफ़्त उठाया और श्रमिकों के साथ सामूहिक रूप से बासी का सेवन कर श्रमिकों का सम्मान किया ।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

इस अवसर पर ये रहे उपस्थित पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आबिद ढेबर वार्ड नंबर 15 पार्षद ऋतिक सिन्हा,निरंजन प्रधान,अवनीश तिवारी, मनीष ध्रुव,अहसन मेमन,शफीक खान,भोला सिन्हा,पुनीत नेताम, प्रशांत राठौर, यमन ठाकुर,लोकेश सिन्हा,दनेंद्र चौहान,संतोष ध्रुव,यशवंत निर्मलकर,दीपक निषाद ,राजू निषाद, चीनू ठकुर ,संतोष सिन्हा,चंदन तारक, विनीत देवांगन शुभम पांडे आयुष कन्नोजे आयुष राजपूत गिरीश रात्रे गुमानित धुर्व जैन धुर्व तिहारू निषाद नरेश यादव नेक राम शाहनी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments