Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhअग्निपथ की आग में धधक रहा देश : सीएम भूपेश ने केंद्र...

अग्निपथ की आग में धधक रहा देश : सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा-4 साल में बंदूक चलाना सीख जाएंगे युवा, फिर…

- Advertisement -

रायपुर। raipur news  केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना agnipath scheme को लेकर देशभर बवाल मचा हुआ है। कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। तेलंगाना के अलावा यूपी, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान में भी अग्निपथ स्कीम का विरोध हो रहा है। वहीं इस योजना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश की सीमा और युवा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सेना भर्ती पर केंद्र को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। केंद्र सरकार सेना में पूर्णकालिक भर्ती नहीं कर रही है।

सीएम बघेल ने कहा कि 4 साल में अग्निपथ के युवा बंदूक चलाना सीख जाएंगे। बेरोजगार होने पर अपराधिक घटनाओं में शामिल होंगे। केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

बता दें कि सिकंदराबाद में अग्निपथ स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा था। वहां ट्रेन में आग लगा दी गई थी। इसके साथ ही काफी तोड़फोड़ की गई थी।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

विरोध प्रदर्शन के दौरान कुल 17 राउंड फायरिंग हुई है। इसमें 1 शख्स की मौत हो गई है। वहीं 13 लोग जख्मी हैं। इनमें से एक शख्स की हालत गंभीर है। पहले जानकारी आई थी कि सिकंदराबाद में कुल दो छात्रों की हालत गंभीर थी, इसमें से एक को हॉस्पिटल लेकर जाया गया था।

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हुए बवाल के बाद तेलंगाना में बाकी जगहों पर पुलिस अलर्ट हो गई थी। पुलिस अधिकारी परमेश्वर रेड्डी ने कहा था कि शांति से प्रदर्शन कर रहे लोगों से उनको कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन सरकारी संपत्ति जलाने से युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments