
raipur . कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय Kushabhau Thackeray University of Journalism and Mass Communication का पांचवा दीक्षांत समारोह fifth convocation 30 मई को आयोजित किया जा रहा है। समारोह की मुख्य अतिथि chief guest राज्यपाल एवं कुलाधिपति अनुसुईया उइके Governor and Chancellor Anusuiya Uikey होंगी। सामारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel को अति विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल Higher Education Minister Umesh Patel को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। समारोह के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन के पूर्व महासचिव एन. के. सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा Vice Chancellor Prof. Baldev Bhai Sharma करेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर Registrar Dr. Anand Shankar बहादुर ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 2019 से 2021 तक उत्तीर्ण कुल 945 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इस मौके पर प्रथम स्थान प्राप्त कुल 29 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से अलंकृत किया जाएगा। साथ ही प्रावीण्य सूची में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कुल 58 विद्यार्थियों को प्रावीण्य प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
समारोह 30 मई को सुबह 11:30 बजे नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम Pt. Deendayal Upadhyay Auditorium located in the college में आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को अधिसूचना जारी की गई है। निर्धारित प्रारूप में 23 मई तक आवेदन करके विद्यार्थी दीक्षांत समारोह में शामिल हो सकते हैं।