Saturday, July 6, 2024
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ में अब यहाँ दिखेगी तितलियों की रंगबिरंगी दुनिया को करीब से…बारनवापारा...

छत्तीसगढ़ में अब यहाँ दिखेगी तितलियों की रंगबिरंगी दुनिया को करीब से…बारनवापारा अभ्यारण्य द्वारा किया जा रहा बटरफ्लाई वाक का आयोजन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ न्यूज़। बरनावापारा अभ्यारण्य एवम वसुंधरा प्रकृति संरक्षण समिति द्वारा आगामी 7 से 9 अक्टूबर 2022 को बटरफ्लाई वॉक का आयोजन किया जा रहा जहाँ तितलियों की रंगबिरंगी दुनिया को आप करीब से जान सकेंगे।

प्रदेश में यह पहला आयोजन है जब प्रकृति प्रेमियों को तितलियों के बारे में जानने एवम समझने का मौका मिलेगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रकृति प्रेमियों, छाया चित्रकारों तथा युवाओं को प्रकृति के करीब लाना तथा जागरूक बनाना है ताकि तितलियों के संरक्षण एवम संवर्धन के महत्व को समझा जा सके।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

कार्यक्रम का विवरण:
अवधि: 7 से 9 अक्टूबर 2022
( 3 दिन 2 रात)
शुल्क: 1500:00
शुल्क में 3 दिन 2 रात का भोजन (नाश्ता, दोपहर एवम रात्रि का भोजन), एक पुस्तिका, रहने की व्यवस्था, एक टोपी तथा प्रतिभाग का प्रमाणपत्र शामिल है।
रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें

आयोजन से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं 9425582359,7000067360

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments