
raipur महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme मनरेगा के रोजगार सहायकों का मानदेय 5 हजार रुपए से बढ़ाकर कलेक्टर दर के अनुसार 9 हजार 540 रुपए करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री cm ने गुरुवार को अपने निवास कार्यालय में आए मनरेगा के रोजगार सहायकों के एक प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने नियमिति करण की भी मांग रखी। लकिन अभी इस पर कोई बात नहीं बनी।
गौरतलब है की मनरेगा कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 40 दिनों से हड़ताल पर हैं। मनरेगा महासंघ के बैनर तले वे 4 अप्रैल से हड़ताल कर रहे हैं। प्रदेशभर में मनरेगा कर्मी नियमितीकरण एवं रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करने तथा मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। महासंघ का कहना है की वेतन बढ़ाना विषय नही है सरकार अभी उनकी मुख्य मांग नियमितीकरण के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू करने को अनसुना ही कर रही है। संघ ने निर्णय लिया है की जब तक घोषणा पत्र के आधार पर नियमितीकरण की मांग पुरी नही हो जाती तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा।