
सरगुजा जिले surajpur district में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों quacks doctors का व्यवसाय जोरो से फल फुल रहा है। जगह-जगह बिना रजिस्ट्रेशन वाले डॉक्टर क्लीनिक चला रहे हैं।
मामला लुंड्रा ब्लॉक मुख्यालय में स्थित विश्वास क्लिनिक का है। दुर्गा प्रसाद विश्वास इस क्लीनिक को संचालित करते है। इनके पास इलाज करने कोई वैध दस्तावेज नहीं है इसके बावजूद लुंड्रा ब्लाक मुख्यालय में धड़ले से अपना क्लिनिक खोलकर ग्रामीण क्षेत्रों के आए गंभीर मरीजो का इलाज कर रहे है। इनसे जब पूछा गया कि आपने कहा से डॉक्टर की डिग्री हासिल की है तो उनका कहना था कि डॉक्टरों के पर्ची के आधार पर यहाँ आये मरीज का इलाज किया जाता है। लेकिन विश्वास क्लीनिक में हकीकत कुछ और ही है इस क्लीनिक में बड़े अस्पताल के तर्ज पर मरीजों का इलाज किया जाता है जो कभी भी देखा जा सकता है।
बिडम्बना इस बात का है की लुंड्रा ब्लाक मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के लापरवाही से सामुदायिक अस्पताल से महज 100 मीटर की दूरी पर क्लीनिक संचालित कर लोगो के जान के साथ खिलवाड़ का खेल लंबे समय से चल रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन को इनकी भनक आज तक नहीं लग सकी है।
बहरहाल क्षेत्र में फर्जी डॉक्टरों द्वारा कितने बिना पंजीकरण के क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। यदि शीघ्र ही फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इनकी संख्या बड़ी तादाद में बढ़ जाएगी और मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ होता रहेगा। स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन को उचित कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे आम लोगों को फर्जी डॉक्टर के चुंगल में फसने से बचाया जा सके।