
देश मे दिन प्रतिदिन बढ़ती सभी फ़्रॉड्स की घटनाओं के लिये केवल और केवल देश का सूचना प्रसारण मंत्रालय , मोबाइल कंपनिया , वालेट कंपनियों ,E कॉमर्स कंपनिया व बैंक के साथ साथ देश का ग्रह मंत्रालय पूर्णत: जिम्मेदार है । तेजी से बढ़ती आर्थिक फ़्रॉड की घटनाओं व इस विषय पर FIR दर्ज होने के बावजुद आज तक OTP किस कार्य के लिये भेजा गया है sms में लिखाना अनिवार्य नहीं किया गया या न ही इस दिशा में कोई सार्थक कार्यवाही हो रही प्रतीत होती है ताकि लोगो को फ्रॉड से बचाया जा सके ।
सुझाव
*सभी बैंको को तत्काल निर्देश दिये जावे की एकाउंट से लिंक्ड Mobile नंबर के साथ साथ मोबाइल व कंप्यूटर का IMEI नंबर भी अनिवार्य रूप से तत्काल रेजिस्टर्ड किया जावे । ताकि OTP पूछ कर एकाउंट से लिंक्ड अनरजिस्टर्ड दूसरी किसी भी मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर से ट्रांजेक्शन पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके ।
साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जावे की दूसरी डिवाइस केवल और केवल रेगिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक 1st डिवाइस में OTP डाल कर ही रेजिस्टर्ड हो।
साथ ही किस कार्य के लिये कंपनिया / बैंक मेसेज भेज रहे है उसकी पूर्ण जानकारी SMS में हो व OTP नम्वर केवल पहली लाइन में ही हो ।
मै आपके साथ Axis बैंक द्वारा भेजे गए OTP को शेयर कर रहा हैं
Hello, 354827 is your NETSECURE code for the transaction. Do not share with anyone – Axis Bank
इस तरह के अधूरे SMS OTP मैसेज अधिकांश बैंको द्वारा भेजे जाते है ।
जबकि बैंक को OTP के साथ उसका उपयोग व कितनी राशि किस खाते को डेबिट होगी OTP SMS में लिखा होना अनिवार्य किया होना चाहिये ।
अतः उपरोक्त मैसेज निम्न प्रकार हो तो काफी हद तक साइबर फ़्रॉड की रोक जा सकता है ।
साथ ही OTP वाले सभी मैसेज ग्राहक की प्रिफड़3 भाषा ( चुनी गई भाषा )मे होने चाहिए ।
OTP 354827 is for debit your bank account no 678xxxx1234 by ₹5000.dt 17/08/22 08:30:34 hrs. To Benifisary Name . Do not share with anyone – Axis Bank
(2) अगर आपके पास कोई टेलीमार्केटिंग कंपनियों के द्वारा प्राइवेट नंबर से काल से परेशान है तो सरकार को मोबाइल सेवा प्रदाता को यह स्पष्ठ निर्देश दे कि अगर कोई कॉल रिसीवर कॉल के अंत मे कोई पूर्व निर्धारित डिजिट जैसे 5 दबा देता है । अगर इस तरह 10 लोग 5 दबा देते है तो उस नंबर की आउटगोइंग सेवाओं अपने आप ब्लॉक हो जावे ।
जो केवल पुनः KYC व अंडरटेकिंग लेने के बाद ही मोबाइल कंपनियां आउट गोइंग सेवाओ को रिस्टोर कर सके ।कानूनी प्रावधान किया जाने से लोग को अनवांटेड कॉल से काफी राहत के साथ फ्रॉड की घटनाओं में भी कमी दर्ज होगी
सभी स्टैक होल्डर्स व बैंको ,वालेट , PayTm इत्यादि से आग्रह है कि इस पर गंभीरता विचार कर अपने सॉफ्टवेयर में तत्काल जरूरी बदलाव करे । ताकि आर्थिक फ़्रॉड की घटनाओं में कमी लाई जा सके।