
रायपुर न्यूज़। सिख समाज छत्तीसगढ़ व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी Sikh Society Chhattisgarh and Gurdwara Management Committee स्टेशन रोड रायपुर station road raipur के सयुंक्त तत्वावधान में सिख धर्म के नौंवें गुरु श्री गुरु तेगबहादुर का 400वां प्रकाश पर्व 23 और 24 अप्रैल को साइंस कॉलेज मैदान में श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाना है। इसमें विश्व प्रसिद्ध कीर्तनकार, कथा वाचक, धर्म प्रचारकों को आमंत्रित किया गया है।

बता दे इस शताब्दी प्रकाश पर्व के पूर्व 09 से 19 अप्रैल तक सिख समाज द्वारा 11 दिवसीय संदेश यात्रा निकाली जाएगी, जो रायपुर से आरंभ होकर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भ्रमण करते हुए रायपुर में ही समाप्त होगी। सिख समाज छत्तीसगढ़ वन संयोजक सुरेन्द सिंह छाबड़ा ने पत्रकारवार्ता मे जानकारी देते हुए बताया कि इस संदेश यात्रा के भव्य स्वागत और गुरु तेगबहादुर के धर्म की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने तथा उनकी पावन निशानियों के दर्शन करवाया जाएगा। प्रकाश वर्ष कार्यक्रम सिख संगठन के लोग राजयपाल अनसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, समेत सभी केबिनेट मंत्री को आमंत्रित किया गया है।