
Raipur news जैन संवेदना ट्रस्टjain trust ने गत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी pm narendra modiव पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी को पत्र प्रेषित कर तेल कंपनियों की मुनाफाखोरी से बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगाने हेतु संवेदनशील निर्णय लेने की अपील की थी । जिस पर केन्द्र सरकार द्वारा संवेदनशील निर्णय लेकर पेट्रोल में 9 . 50 ₹ डीजल में 7 . 00 ₹ व रसोई गैस में 200 ₹ सिलेंडर की कमी की गई है । जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने केन्द्र सरकार के इस संवेदनशील निर्णय के लिए प्रधानमंत्री , पेट्रोलियम मंत्री व वित्तमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
खाद्यान्न सामग्री के परिवहन पर टोल टैक्स फ्री करने की मांग
साथ ही पुनः यह मांग दोहराई है कि खाद्य सामग्री के परिवहन में लगे वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखा जावे । खाद्यान्न सामग्री उत्पादन स्थल से उपभोक्ता तक पहुंचाने में अनेक स्थानों में टोल टैक्स देना पड़ता है । यदि टोल टैक्स फ्री किया जाता है तो थोक महंगाई दर में इससे कमी आएगी । आमजनों को घरेलू बजट को संतुलित करने में सहयोग मिलेगा ।