Friday, April 4, 2025
HomeChhattisgarhछत्तीसगढ़ में यहाँ फिर से जंगली हाथियों का आतंक जारी, देखें वीडियो

छत्तीसगढ़ में यहाँ फिर से जंगली हाथियों का आतंक जारी, देखें वीडियो

- Advertisement -

 

chhattisgarh  जशपुर जिले jashpur news  के पत्थलगांव इलाके pathalgaon  में जंगली हाथियों wild elephants का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 1 सप्ताह से लुड़ेग इलाके में 5 जंगली हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है।  जो बेलड़ेगी, डुमरबहार, सराईटोला, बन्धनपुर, चिकनीपानी गांव में दर्जनों को घरों को तोड़ दिया है, वन अमल हाथियों को भगाने में असफल नजर आ रहा है।

1 सप्ताह पहले सरगुजा के सीतापुर इलाके sitapur area  से 5 हाथियों का एक दल पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के लुड़ेग इलाके में आ धमका है।  जो रोजाना ग्रामीणों के घरों को तोड़ रहा है। और फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। हाथियों के डर से ग्रामीण रातभर रतजगा करने को मजबूर हैं।

हाथियों की आहट सुनकर ग्रामीण अपने परिवार समेत घर छोड़कर पेड़ों के ऊपर में शरण ले रहे हैं, साथ ही किसी ग्रामीण के पक्के मकान की छत पर जाकर रात गुजार रहे हैं, हालांकि इन सबके बीच राहत की बात ये है कि अभी तक हाथियों ने किसी इंसान की जान नहीं ली है। वन अमला हाथियों को इलाके से खदेड़ने का लगातार प्रयास कर रही है लेकिन अबतक वन अमला हाथियों को भगाने में असफल रहा है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments