Saturday, April 5, 2025
HomeChhattisgarhमंदिर के पुजारी हमें भगवान से जोड़ते हैं - बृजमोहन अग्रवाल

मंदिर के पुजारी हमें भगवान से जोड़ते हैं – बृजमोहन अग्रवाल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ कच्छी दशा ओसवाल जैन ज्ञाति महाजन रायपुर द्वारा कुंथुनाथ जैन मंदिर फाफाडीह में राजधानी के सभी जैन मंदिरों के पुजारियों का बहुमान किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , सकल जैन समाज , भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर , मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे ।छत्तीसगढ़ रत्नशिरोमणि महत्तरा मनोहर जी म सा की सुशिष्य सुभद्रा जी म सा की पावन निश्रा में आयोजित कार्यक्रम में  बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिन मंदिरों के पुजारी परमात्मा की पूजा सेवा सारसम्हाल करते हैं , मंदिरों की साफ सफाई आदि का ध्यान रखते हैं । सदैव परमात्मा के नजदीक रहते हैं ।

पुजारी हमें परमात्मा के नजदीक ले जा सकते हैं । यह हर्ष की बात है कि कुंथुनाथ जैन मंदिर द्वारा पुजारियों का बहुमान किया जा रहा है ।कच्छी दशा समाज के अध्यक्ष चन्द्रेश शाह ने बताया कि सभी पुजारियों का बहुमान के साथ उनके परिवार का पांच लाख का एक वर्ष का एक्सीडेंट पालिसी भी करवाया गया है ।बहुमान समारोह के लाभार्थी राकेश जैन परिवार रहे । महेन्द्र कोचर ने कहा कि कुंथुनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट ने पुजारियों का अभिनंदन की एक नई शुरुआत की है । पुजारी जैन मंदिरों की देखरेख में जुटे रहते हैं , समाज को भी इनका पूरा ध्यान रखना चाहिए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments