Saturday, July 6, 2024
HomeTechnologyTECHNOLOGY : इंटाग्राम में कमेंट करने के लिए आया ये नया फीचर

TECHNOLOGY : इंटाग्राम में कमेंट करने के लिए आया ये नया फीचर

- Advertisement -

technology : यूजर्स के अनुभव को और रचनात्मक और मज़ेदार बनाने के लिए इन्स्टाग्राम ये फंक्शन लाया है। साथ ही GIFS यूजर को ज्यादा इंटरैक्ट करने की अनुमति देता है। जीआईएफ का उपयोग यूजर्स बातचीत में हास्य जोड़ने, पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने या अपनी टिप्पणियों को अधिक ध्यान देने योग्य बनाने के लिए कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर GIF वैसे ही काम करेगा जैसे की फेसबुक में होता है। यूजर्स या तो GIF लाइब्रेरी को ब्राउज़ कर सकते हैं या किसी पर्टिकुलर Giphy को खोज सकते हैं। जीआईएफ को आप इनस्टग्राम में कमेंट बॉक्स में ही यूज कर पाएंगे जैसा की जब आप कमेंट लिखते हैं तब करते हैं।

Giphy में ट्रेंडिंग GIF दिखाई देते हैं, और अन्य GIF को भी ब्राउज़ किया सकता है। मोसेरी ने आगे कहा कि इंस्टाग्राम रील्स में लिरिक्स नाम की एक नई सुविधा का परीक्षण कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments