Saturday, July 6, 2024
HomeTechnologyTechnology news : कब-कहां जाते हैं आप, गूगल को सब पता है!...

Technology news : कब-कहां जाते हैं आप, गूगल को सब पता है! फोन में ये सेटिंग बदल Google को दें गच्चा

- Advertisement -

Technology news : कब-कहां जाते हैं आप, गूगल को सब पता है! फोन में ये सेटिंग बदल Google को दें गच्चासर्च इंजन कंपनी गूगल आपकी लोकेशन से जुड़ा ढेर सारा डाटा जुटा रही है और आपको लगातार ट्रैक करती है। बेहद जरूरी है कि एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाकर लोकेशन ट्रैकिंग फौरन ऑफ कर दी जाए।

नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन पहली बार सेटअप करते वक्त आपके कई परमिशंस मांगी जाती हैं। इस दौरान गूगल अकाउंट से लॉगिन करना पड़ता है और यहां से गूगल आपका डाटा जुटाना शुरू कर देता है। फोन में कई सेटिंग्स बाय-डिफॉल्ट इनेबल रहती हैं, जिनके साथ गूगल आप पर पल-पल नजर रखता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आप कब, कहां गए, गूगल इसका पूरा रिकॉर्ड भी रखता है।

लोकेशन ट्रैकिंग के लिए गूगल स्मार्टफोन में मिलने वाले GPS ट्रैकर और सेंसर्स का इस्तेमाल करता है। कंपनी कहती है कि इस तरह जुटाए जाने वाले लोकेशन डाटा का इस्तेमाल यूजर को बेहतर अनुभव देने और उसके आसपास की जगहों से जुड़े विज्ञापन दिखाने के लिए किया जाता है। हालांकि, शायद ही कोई चाहेगा कि गूगल उसकी हर गतिविधि और मूवमेंट का पूरा रिकॉर्ड रखे। जरूरी है कि आप बेहतर प्राइवेसी के लिए लोकेशन ट्रैकिंग ऑफ कर दें।

गूगल ऐप में जाकर फौरन बदलें सेटिंग्स
हर एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल ऐप बाय-डिफॉल्ट इंस्टॉल्ड होती है। आपको इसमें जाने के बाद लोकेशन डाटा पर पूरा नियंत्रण मिलेगा और कुछ सेटिंग्स में बदलाव करना होगा। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1. सबसे पहले एंड्रॉयड फोन में गूगल ऐप ओपेन करें। यहां दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
2. स्क्रीन पर दिखने वाले मेन्यू में आपकी ईमेल ID के नीचे ‘Google Account’ लिखा नजर आएगा, इसपर टैप करें।
3. आपके नाम और प्रोफाइल फोटो के साथ अकाउंट से जुड़ी जानकारी दिखाई जाएगी, जिसमें से आपको ‘Data & Privacy’ पर टैप करना है।
4. इस सेक्शन में नीचे स्क्रॉल करने पर ‘Location History’ विकल्प दिखेगा। इसपर टैप करने के बाद आपको ‘Location History’ ऑफ करने और मौजूदा History मैनेज करने का विकल्प मिलेगा।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

गूगल मैप्स टाइमलाइन से हटाएं डाटा

आपने कब, कहां सफर किया है, इसका डाटा गूगल मैप पर भी सेव हो सकता है। इसे डिलीट किया जाना भी जरूरी है। आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
1. अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल मैप्स ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और ओपेन करें।
2. सबसे नीचे Explore और Go ऑप्शंस के बगल Saved का विकल्प दिखेगा, इसपर टैप करें।
3. नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ‘Timeline’ बटन नजर आएगा, इसपर टैप करने के बाद मैप में सेव आपका लोकेशन डाटा टाइमलाइन के तौर पर दिखेगा।
4. आप किसी एक दिन का लोकेशन डाटा डिलीट कर सकते हैं, या फिर किसी टाइम रेंज को भी चुन सकते हैं।
5. आप ‘Remove all visits’ का चुनाव करते हुए सारा पिछला लोकेशन डाटा डिलीट कर सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments