Wednesday, April 2, 2025
HomeTechnologyTECHNOLOGY : ग्रुप एडमिन के लिए फायदे की खबर, अब 512 नहीं...इतने...

TECHNOLOGY : ग्रुप एडमिन के लिए फायदे की खबर, अब 512 नहीं…इतने मेंबर्स कर सकेंगे ऐड- जानिए डीटेल

- Advertisement -

WhatsApp Update: वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए जबरदस्त अपडेट लेकर आया है. इस अपडेट में ग्रुप क्रिएटर को फायदा होगा. बता दें, वॉट्सऐप ने एक बार फिर 1 ग्रुप के अंदर एड करने वाले मेंबर्स की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है. अब तक यूजर्स के पास एक ग्रुप में 512 लोगों को एड करने की क्षमता थी, लेकिन अब इसकी संख्या और भी ज्यादा बढ़ गई है. अब आप एक ग्रुप में 1024 लोगों को एड कर सकते हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़ी डीटेल.

WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार,  WhatsApp beta for Android और iOS दोनों में अब ग्रुप में एड करने वाले यूजर्स की संख्या 512 से बढ़ा 1024 कर दी गई है. रिपोर्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि व्हाट्सऐप यूजर को एक ग्रुप में 1024 लोगों को एड करने की सुविधा दे रहा है.

अगर आपको नहीं पता कि नया अपडेट आपको मिला या नहीं. इसे चेक करने के लिए आप अपने अकाउंट से नया ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं या फिर पुराने ग्रुप में नए लोगों को एड कर सकते हैं. अगर नया अपग्रेड आपको मिला होगा, तो आपको 512 मेंबर्स की जगह 1024 मेंबर्स को एड करने का ऑप्शन शो होने लगेगा.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

वॉट्सऐप पर मिलेंगे ये खास फीचर (WhatsApp Upcoming Feature)

Whatsapp पर कई नए फीचर्स का लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा है. इसमें पोल, अवतार, एडिट, वॉइस स्टेटस अपडेट जैसे फीचर्स शामिल है. अवतार फीचर की बात करें, तो इस फीचर के तहत यूजर अपना अवतार बनाकर न केवल स्टिकर्स दोस्तों को भेज सकते हैं बल्कि अपने अवतार को प्रोफाइल फोटो पर लगा सकतें हैं.

हाल ही में जानकारी मिली थी कि व्हाट्सऐप जल्द ही एक इन-ऐप सर्वेस फीचर पेश करने वाला है, जिसमें ऑफिशियल व्हाट्सऐप अकाउंट के जरिए यूजर्स को सर्वे में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments