Sunday, July 28, 2024
HomeTechnologyTECHNOLOGY : एलन मस्क की बड़ी तैयारी, बढ़ने वाली है ChatGPT की...

TECHNOLOGY : एलन मस्क की बड़ी तैयारी, बढ़ने वाली है ChatGPT की टेंशन

- Advertisement -

नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि Twitter के CEO एलन मस्क जल्द ही एक नए AI मॉडल को पेश कर सकते हैं। ये AI बहुप्रशिक्षित ChatGPT को टक्कर दे सकता है। बता दें कि Musk ने इसके लिए एक डेडिकेटेड टीम भी तैयार करने की बात कही है।

बीते कुछ दिए में ChatGPT ने लोगों के बीच एक अलग ही उथल पुथल मचा दी है। जहां कुछ लोग इसके खास फीचर्स से खुश हैं। वहीं कुछ ने इसके खतरनाक होने की भी बात कही है।

इसके लगातार प्रचलित होने से टेक कंपनियों में भी डर का माहौल बन गया है, जिसके चलते Google और Meta ने अपने नए AI ChatBot को पेश किया है। ऐसे में Twitter के CEO Elon Musk ने भी इस क्षेत्र में कदम रखने की शुरुआत कर दी है।

AI Chatbot पर काम करेंगे मस्क

एक नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि एलन मस्क ने हाल के हफ्तों में OpenAI के ChatGPT के विकल्प को विकसित करने के लिए एक नई शोध प्रयोगशाला बनाने के बारे में एआई शोधकर्ताओं से संपर्क किया है।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

रिपोर्ट में यह भी बताया है कि टेस्ला और ट्विटर के CEO मस्क शोधकर्ता इगोर बाबुस्किन को इस टीम में जोड़ रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में अल्फाबेट की डीपमाइंड एआई यूनिट को छोड़ दिया है। बता दें कि यह रिपोर्ट ChatGPT के बाद आई है।

क्या है ChatGPT?

OpenAI द्वारा विकसित एक टेक्स्ट-आधारित चैटबॉट है, जो कमांड पर गद्य, कविता या यहां तक कि कंप्यूटर कोड का ड्राफ्ट भी तैयार कर सकता है। यह बिल्कुल इंसानों की तरह जवाब देता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments