Friday, March 28, 2025
HomeTechnologyTECHNOLOGY : सबसे मुश्किल परीक्षा भी पास करेगा AI, Nvidia सीईओ ने...

TECHNOLOGY : सबसे मुश्किल परीक्षा भी पास करेगा AI, Nvidia सीईओ ने बता दिया भविष्य

- Advertisement -

Nvidia CEO Jenson Huang: सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia के सीईओ जेनसन हुआंग ने अगले पांच सालों में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के भविष्य को लेकर कई बड़ी बातें बताई. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में इकॉनोमिक फोरम के दौरान आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए हुआंग ने कहा कि मेरा अनुमान है कि अगले पांच सालों में हम काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं. यह सब लक्ष्य पर निर्भर करता है.

जेनसेन हुआंग ने ये जवाब उस दौरान दिया, जब उनसे सिलिकॉन वैली के एक लक्ष्य के बारे में सवाल किया गया. सवाल यह था कि उन कम्प्यूटर्स को बनाने में कितना वक्त लगेगा, जो इंसानों की तरह सोचते हैं. इसके जवाब में जेनसन हुआंग ने कहा कि इसका जवाब काफी हद तक इस बात पर डिपेंड करता है कि लक्ष्य को कैसे परिभाषित किया गया है.

‘अगले पांच सालों में हो सकता है पॉसिबल’

एआई लीगल बार एग्जाम जैसे टेस्ट एग्जाम पास कर सकता है, लेकिन गैस्ट्रोएंटरोलॉजी जैसे मेडिकल टेस्ट के लिए अभी भी संघर्ष करना पड़ता है. जेनसन हुआंग ने आगे कहा कि अगले पांच सालों में इन सभी एग्जाम को पास करना पॉसिबल हो सकता है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

एजीआई यानी Human Like Intelligence को लेकर उन्होंने कहा कि एजीआई अभी दूर है, क्योंकि वैज्ञानिक अभी भी इस बात पर असहमत हैं कि मानव दिमाग कैसे काम करता है और इसको कैसे डिस्क्राइब करना चाहिए.

एनविडिया कॉरपोरेशन 2 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के मार्केट कैप के साथ दुनिया की तीसरी सबसे मूल्‍यवान कंपनी है. कंपनी को ऊंचाईयों पर पहुंचाने में कंपनी के को-फाउंडर एवं सीईओ जेनसन हुआंग का बहुत बड़ा हाथ है. हुआंग आज दुनिया की सबसे अमीर व्‍यक्तियों की लिस्‍ट में 24वें नंबर पर हैं. उनकी नेट वर्थ 52.7 अरब डॉलर हो चुकी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments