Saturday, April 26, 2025
HomeChhattisgarhशिक्षिका की होली रहेगी फिकी, प्राचार्य और लिपिक ने नही बनाया वेतन...

शिक्षिका की होली रहेगी फिकी, प्राचार्य और लिपिक ने नही बनाया वेतन ,लोन का किस्त पटाने आ रही समस्या

- Advertisement -

 

संविलियन से शिक्षक बने शिक्षको को आज भी हर माह वेतन नही मिल पा रहा है ताजा मामला सोनसरी हाई स्कूल के व्याख्याता है जिसका वेतन डीडीओ नरियरा है जिसके प्राचार्य और लिपिक ने मिलकर केवल एक शिक्षिका का ही वेतन रोक दिया है डीडीओ के अँतर्गत सभी का माह जनवरी पेड फरवरी वेतन का वेतन बनाया लेकिन केवल एक शिक्षिका अँजूला सोनी का वेतन रोक दिया कारण जानने पर आयकर गणना लेट मे जमा करने का मामला लिपिक व्दारा बताया जा रहा है जबकी शिक्षिका के व्दारा समय पर अपना आयकर गणना जमा कर देने की बात कही जा रही है वही शिक्षिका ने पूरे मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी व जिला कलेक्टर से करने का मन बना लिया है.

शिक्षिका ने बताया की जानबूचकर नरियरा डीडीओ के प्राचार्य व लिपिक के व्दारा वेतन नही बनाया गया है व्यक्तिगत रूप से जब शिक्षिका द्वारा लेखापाल से वेतन बनने की बात पूछी गयी तो दमदारी पूर्वक ये कहा गया कि नहीं बना है और अब अभी बनाऊंगा भी नहीं अब सीधे अप्रैल माह में ही बनेगा उसके बाद जब डी डी ओ से पूछा गया तब उन्होनें भी बात स्वीकारी और अपने हाथ खड़े कर दीये कि मैं क्या कर सकती हूँ आप अपने बाबू से बात कीजिये जबकि गौरतलब हो कि वेतन सम्बंधित सभी कार्य या बिल बनाने का कार्य डी डी ओ नरियरा के लेखापाल द्वारा ही किया जाता है।डी डी ओ के इस तरह के कथन से यह स्पष्ट होता है कि उनका अपने लेखापाल पर भी नियन्त्रण नहीं है।जिससे तय समय पर मेरे घर का लोन नही पट पा रहा और मुझे मानसिक रूप से भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments