Wednesday, July 3, 2024
HomeTechnologyTata Nexon EV Max : जाने कब होगी लॉन्च, क्या है इसके...

Tata Nexon EV Max : जाने कब होगी लॉन्च, क्या है इसके फीचर्स

- Advertisement -

Tata Nexon EV Max 17 अप्रैल को अपनी ब्लैक एडिशन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इससे पहले नेक्सॉन प्राइम में डॉर्क एडिशन को पेश किया था। ईवी मैक्स के इस खास एडिशन में कई प्रीमियम फीचर्स को जोड़ा जाएगा।

केवल XZ+ Lux के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा, 7.2 kW AC वॉल चार्जर के भी ऑप्शन मिलेंगे। नेक्सॉन में 40.5 kWh बैटरी पैक लगा हुआ है, जो सिंगल चार्ज पर 453 की रेंज देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक कार में डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड हैं- इको, सिटी और स्पोर्ट्स और चार मल्टी-मोड रीजेन मोड शामिल है। इलेक्ट्रिक मोटर 141 बीएचपी और 250 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

लुक और डिजाइन

ऑल ब्लैक एडिशन में मिडनाइट ब्लैक कलर देखने को मिलेगा, जो इस गाड़ी को ऑल ब्लैक लुक देती है। अलॉय व्हील की डिजाइन भी इस नए एडिशन में चेंज मिलेंगे, अब चारकोल ग्रे कलर का अलॉय व्हील ब्लैक एडिशन में मिल जाएगा। एक्टीरियर में #dark  की बैजिंग भी देखने को मिल जाएगी, जो डॉर्क एडिशन का सिंबल है।

इंटीरियर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसके इंटीरियर में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। पियानो ब्लैक डैशबोर्ड और ट्राई-एरो एलिमेंट्स के साथ इंटीरियर को भी डार्क थीम में फिनिश किया गया है। स्टेयरिंग पर भी नीले रंग के स्ट्रेचेज दिए गए हैं, जो इसे डॉर्क एडिशन का पार्ट बनाते हैं.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments