Wednesday, April 2, 2025
HomeEntertainmentTahira Kashyap Reveals Bedroom Secrets: Shilpa Shetty के शो पर Ayushmann Khurrana...

Tahira Kashyap Reveals Bedroom Secrets: Shilpa Shetty के शो पर Ayushmann Khurrana की पत्नी ने खोले बेडरुम के राज! शरमा जाएंगे आयुष्मान

- Advertisement -

एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के शो ‘शेप ऑफ यू’ (Shape Of You) पर नजर आईं. जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम पहलुओं पर बात की. लेकिन बातों ही बातों में ताहिरा ने रिवील कर दिए अपने बेडरुम सीक्रेट्स भी.

सेक्स लाइफ को लेकर कही ये बात 

ताहिरा कश्यप एक लेखिका हैं लिहाजा शो में पहुंचीं ताहिरा से शिल्पा शेट्टी ने पूछा कि वो अपनी किताब में सेक्स शब्द का इस्तेमाल करने में कितना सहज महसूस करती हैं. इस पर ताहिरा ने बेझिझक जवाब दिया. उन्होंने सेक्स को कैलौरी बर्न करने का सबसे अच्छा वर्क आउट बताया. वो सिर्फ यहीं नहीं रुकी बल्कि उन्होंने ये भी कह डाला – ‘हमारे मामले में बहुत ज्यादा कैलोरी खर्च होती है. यह अच्छा है और अच्छा है तो क्यों नहीं?’

ताहिरा ने कैंसर के दौरान अपने बाल कटवाने के एक्सपीरियंस को भी साझा किया. उनके मुताबिक जब बाल कटवाने के बाद उन्होंने अपना चेहरा शीशे में देखा तो उन्होंने खुद को ही काफी सेक्सी पाया. उनके मुताबिक वो सोनाली बेंद्रे से काफी प्रेरित हुई थीं. सोनाली बेंद्रे भी कैंसर से पीड़ित थीं और जब वो इलाज कराकर यूएस से लौटीं तो उन्होंने भी अपने बाल कटवा लिए थे. लेकिन इसके 6 महीने बाद ही ताहिरा भी कैंसर से पीड़ित हो गईं.

अनेक में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना

बात आयुष्मान खुराना की करें तो ‘विक्की डोनर’, ‘दम लगा के हईशां’, ‘बधाई हो’, ‘अंधाधुन’, ‘आर्टिकल 15’ में अलग अलग किरदार निभाने के बाद अब आयुष्मान खुराना अनेक में नजर आने वाले हैं जिसमें उनका किरदार बेहद अलग होगा. अनेक 27 मई को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वो अंडरकवर पुलिस वाले के रोल में होंगे. ऐसा वो पहली बार करने जा रहे हैं. इसके अलावा ‘डॉक्टर जी’ भी उनकी आने वाली फिल्मों में से एक है

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments