Monday, April 28, 2025
HomeEntertainmentTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या इस वजह से 'Dayaben' ने छोड़ा...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या इस वजह से ‘Dayaben’ ने छोड़ा था शो? किरदार ही बन गया था मुसीबत

- Advertisement -

TMKOC Dayaben Left Show Reason: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) देश का एक प्रमुख कॉमेडी सीरियल है और पिछले 14 साल से ऑनएयर है. इस शो के सभी किरदारों की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. इन किरदारों में ‘दयाबेन’ (Dayaben) का नाम जरूर लिया जाता है और अगर आपने शो देखा है तो आप जानते होंगे कि दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) ने शो को छोड़ दिया है. इस शो के फैन्स आज भी इंतजार में हैं कि दिशा शो में दयाबेन के किरदार में कब वापसी करेंगी. सालों बाद शायद पता चल चुका है कि आखिर दिशा ने इस शो को क्यों छोड़ा था.

क्या इस वजह से ‘Dayaben’ ने छोड़ा था शो?

दिशा वकानी (Disha Vakani), जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में ‘दयाबेन’ (Dayaben) का किरदार निभाती थीं, इसलिए शो को छोड़कर चली गई थीं क्योंकि वो मां बनने वाली थीं और उन्होंने मटर्निटी लीव ली थी. लेकिन उस बात को भी काफी समय हो गया और इस बारे में क्लैरिटी नहीं मिल सकी है कि आखिर दिशा ने शो क्यों छोड़ा. दिशा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने जो बताया है, उसे ही उनके शो छोड़ने का कारण का जा रहा है.

‘दयाबेन’ का किरदार ही बन गया था मुसीबत

एक पुराने इंटरव्यू के दौरान दिशा वकानी (Disha Vakani) ने कहा कि उन्हें अपने किरदार की आवाज को मेनटेन करने में काफी मेहनत करनी पड़ती थी. अगर आपने शो देखा है तो आपको पता होगा कि दया के किरदार की आवाज काफी अलग है. दिशा इंटरव्यू में कहती हैं कि उन्हें इस अजीब आवाज की वजह से कई बार गले में भी परेशानी होती थी लेकिन भगवान की दया से उन्होंने सफलतापूर्वक इस किरदार को निभाया है और लोगों ने उन्हें पसंद भी किया है.

ऐसा हो सकता है कि इसी वजह से बाद में दिशा ने शो में वापसी नहीं की. बता दें कि इस वजह को शो छोड़ने की वजह कहा जा सकता है या नहीं, इसपर कोई पुष्टि नहीं की गई है. अब तक, शो में दयाबेन का किरदार कोई नहीं निभा रहा है और प्रोड्यूसर का कहना है कि जल्द शो में ‘दयाबेन’ का किरदार लौट सकता है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments