
ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जब से सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है तब से इस पर खूब चर्चा हो रही है। कुछ यूजर्स ने दोनों के उम्र के फासले को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया तो कुछ ने सुष्मिता को ‘गोल्ड डिगर’ कहा। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट करने पर ट्रोलर्स ने सोशल मीडिया पर लिखना शुरू किया कि पैसों के लिए अभिनेत्री ने ये रिश्ता बनाया है। रविवार की सुबह ललित मोदी ने इस पर एक पोस्ट किया। अब सुष्मिता सेन की ओर से रिएक्शन आया है।
निशाने पर सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशनशिप को लेकर मीम्स और जोक्स की बाढ़ सी आ गई है। सुष्मिता ने दो न्यूज स्टोरीज साझा किए। इसके साथ सुष्मिता ने हैशटैग दिया, A self-made woman (अपने दम पर खड़ी महिला).