
Aditya-L1 to track Sun during Surya Grahan: 8 अप्रैल को सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक ही रेखा में होंगे. इस दौरान सूर्य पर ग्रहण की वजह से दुनियाभर के कई देशों में अंधेरा छा जाएगा. इस दौरान इसरो का आदित्य एल1 (ISRO’s Aditya L1) सूर्य के व्यवहार और किरणों पर नजर रखेगा. सूर्य ग्रहण पर नजर रखने के लिए नासा (NASA) ने भी खास तैयारी की है. नासा इस दौरान पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल पर सूर्य के प्रकाश में कमी के प्रभावों की जांच करने के लिए तीन साउंडिंग रॉकेट लॉन्च करेगा.