
सुरजपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रेस वार्ता,, प्रतापपुर और भटगांव विधानसभा के दौरे के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं और घोषणाओं पर की चर्चा।
भाजपा के प्रभारी सचिव के बयान जिसमे प्रदेश में 2023 के चुनाव में भाजपा नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बड़े चेहरे पर चुनाव लड़ने की बात पर किए पलटवार। कहा डॉ रमन सिंह खुद को भाजपा में प्रदेश का छोटा चेहरा मानते है।
डॉ रमन सिंह के ट्वीट पर किया पलटवार, कहा पहले भी स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव निजी हेलीकॉप्टर से करते है दौरा। विभागीय अधिकारियों को मंत्री के दौरे के दौरान होना होता है.भाजपा पंद्रह साल राज करने के बाद भी रमन सिंह ऐसे ट्वीट कर रहे जिससे साफ है। कि महज साढ़े तीन साल में ही स्मृति उनकी क्षीण हो गयी है।