Thursday, April 3, 2025
HomeUncategorizedSunburn Remedies: चिलचिलाती धूप ने झुलसा दी है आपकी त्वचा, तो इन...

Sunburn Remedies: चिलचिलाती धूप ने झुलसा दी है आपकी त्वचा, तो इन 2 घरेलू नुस्खों से वापस पाएं खोया हुआ निखार

- Advertisement -

Sunburn Remedies: गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप हर किसी के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। ऐसे में लोग इस मौसम में अपनी सेहत के साथ-साथ त्वचा का भी खास ख्याल रखते हैं। गर्मियों में अक्सर त्वचा संबंधी कई समस्याएं लोगों को परेशान करती हैं। टैनिंग, रैशेज, खुलजी, जलन आदि इस मौसम में काफी आम है। इन्हीं समस्याओं में से एक सनबर्न से भी कई लोग इस मौसम में परेशान रहते हैं। ऐसे में कई प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स के बाद भी सनबर्न की समस्या से निजात नहीं पाती है।

सनबर्न क्या है?

सनबर्न एक ऐसी समस्या है, जिसमें व्यक्ति की त्वचा तेज धूप की वजह से झुलस जाती है। आमतौर यह समस्या तब होती है, जब आपकी स्किन तेज धूप के लिए तैयार नहीं होती है। त्वचा हाइड्रेट न होने, त्वचा में नमी की कमी होने या फिर त्वचा की उचित देखभाल न करने की वजह से अक्सर सनबर्न की समस्या होने लगती है। अगर आप भी गर्मियों में अक्सर सनबर्न की समस्या से परेशान रहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान से घरेलू उपायों के बारे में, जिसकी मदद से आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

1.खीरा और एलोवेरा जेल

सामग्री

  • एक बड़ा चम्‍मच खीरे का रस
  • एक छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल

 

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले खीरे को कद्दूकस कर एक बाउल में इसका रस निकाल लें।
  • अब खीरे के इस रस में एलोवेरा जेल अच्छे से मिलाएं।
  • इसके बाद इन दोनों अच्छी तरह मिक्स होने के बाद फ्रिज के अंदर रख लें।
  • जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए, तो चेहरे के झुलसे हुए हिस्से पर इसे लगाएं।
  • 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
  • नियमित रूप से इस नुस्खे को करने से आप जल्द ही सनबर्न की समस्या से राहत पा सकते हैं।

2.चंदन और गुलाब जल

सामग्री

  • एक छोटा चम्मच चंदन पाउडर
  • एक छोटा चम्‍मच गुलाब जल

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले चंदन पाउडर और गुलाब जल को एक साथ मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को सनबर्न वाले हिस्से पर लगाएं।
  • 15 से 20 मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर बाद में चेहरे को धो लें।
  • रोज रात में सोते समय इस उपाय को करने से आपको जल्द ही बेहतर परिणाम नजर आने लगेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments