
एलआईसी LIC के आईपीओ पर देशभर में जारी जबरदस्त विरोध के बावजूद बुधवार को आईपीओ ipo जारी करने के फैसले का तीव्र विरोध करते हुए आईपीओ की बिक्री खुलने के दिन ही इसके खिलाफ बीमा कर्मी देशव्यापी बहिर्गमन हडताल 2 घंटे के लिए किये।
बहिर्गमन हडताल के दौरान एआईआईईए के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार एलआईसी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कर 4 मई को एलआईसी का आईपीओ जारी कर दी है। एलआईसी बोर्ड ने आईपीओ के आकार को पहले के 5 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया है। यह अनुमान है कि सरकार एलआईसी से अपने 3.5 प्रतिशत शेयरों का विनिवेश करके लगभग 21000 करोड रूपये जुटाएगी। इससे राजकोषीय संसाधनों को जुटाने एलआईसी के शेयरों को बेचने की सरकार की हताशा स्पष्ट है। सरकार ने एलआईसी के मूल्यांकन को लगभग 15लाख करोड रूपये से घटाकर 6 लाख करोड रूपये कर दिया है। यह देश के लाखो पॉलिसीधारकों और नारिकों के विश्वास का एक गंभीर उल्लंधन है। जिस के विरोध में देशभर में एलआईसी के आईपीओ का विरोध बीमा कर्मी कर रहे है।