Wednesday, July 3, 2024
HomeChhattisgarhSports news : यूनियन क्लब में समर कैंप का समापन, विजेताओं को...

Sports news : यूनियन क्लब में समर कैंप का समापन, विजेताओं को किया सम्मानित

- Advertisement -

रायपुर। Raipur news खेलो को बढावा देने के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी ग्रैंड चैनल और यूनियन क्लब के तत्वावधान में समर कैम्प का आयोजन 1 से 30 जून तक यूनियन क्लब में आयोजित किया गया था, जिसका आज समापन किया गया। इस कैम्प में स्विमिंग, टेनिस, बैडमिंटन समेत कई खेल शामिल थे।

इसका समापन मुख्य अतिथि और हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा के साथ यूनियन क्लब अध्यक्ष और प्रदेश ओलम्पिक एवं टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के साथ अन्य अतिथियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

इस मौके कुलदीप सिंह जुनेजा और गुरूचरण सिंह होरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण से खेलो को बढ़ावा देने समर केम्प का आयोजन किया गया, गर्मी के समय सबने यूनियन क्लब के स्विमिंग की सेवाएं ली टेनिस बैडमिंटन में भी सबने दमखम दिखाया है सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते है।

विजेता खिलाड़ियों के नाम
स्विमिंग
अंडर 10 (बालक)
अवि गुप्ता (विजेता)
दर्श जैन (उपविजेता)
अभिमन्यु (तृतीय)
अंडर 12 (बालक) (बालिका)
अरमान पिंजानी (विजेता) समीक्षा पिंजानी (विजेता)
सिद्धार्थ ककवानी (उपविजेता) इशिका असरानी (उपविजेता)
दिव्यांश गुप्ता (तृतीय) रिया गुप्ता (तृतीय)
अंडर 15
नमन सिंह (विजेता)
अशद शेख (उपविजेता)
रौनक जिंदवानी (तृतीय)
अंडर 18
देवेंद्र सिंह ठाकुर (विजेता)
आदित्य सिंह ठाकुर (उपविजेता)
विशेष नागपुरे (तृतीय)

बालिका – वैष्णवी सिंह (विजेता )
यशीता शर्मा (उपविजेता )

बैडमिंटन
श्रेणी विजेता उपविजेता
बालक
U-13 आगम होरा (विजेता) विहान मल्ल(उपविजेता)
अंडर-16 मनन पंजवानी (विजेता) अभिनीत साहू(उपविजेता)
सीनियर नीरज टोप्पो (विजेता) शिवदान पनाग(उपविजेता)

बालिका
U-13 रश्वीन कौर(विजेता) एकबानी कौर सुहानी(उपविजेता)
अंडर-16 प्रीत आहूजा (विजेता) परी जैन(उपविजेता)
सीनियर कृतिका मिश्रा (विजेता) वसुधा जैन(उपविजेता)

लॉन टेनिस
श्रेणी (विजेता) (उपविजेता)
बालक
अंडर-14(सिंगल्स) आरव मेरिल(विजेता) आरिश वी खान(उपविजेता)
ओपन (सिंगल्स) समर्थ सोनी(विजेता) राघव वर्मा(उपविजेता)

बालिका ओपन (सिंगल्स)
नव्या निमानी(विजेता) जाह्नवी खन्ना(उपविजेता)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments