
ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग में केशीडो के कराटे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर ब्लैक बैलट का खिताब प्राप्त किया है। ग्रीटिंग का आयोजन लेवरेज ग्रीन में ब्लैक बेल्ट के मुख्य प्रशिक्षण सिहान सुमित नागदवने के मार्गदर्शन में हुआ। ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले में अनुष्का नागदवने, प्रियंका वाघमारे, गिरजा धकाते, सेजल मेश्राम, भारती चौधरी, सिमरन शेख, प्रज्ञा घरदे, हिमानी पराते, रेआंश सिंह समेत अन्य खिलाडी भी मौजूद थे।
सभी खिलाड़ियों ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, प्रशिक्षक नागदवने, सेंसेई अपेक्षा नागदवने, तथा सचिव सीमा नागदवने को दिया।