
प्रधानमंत्री किसान pm kisan सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को लाभ दिलाने व फर्जीवाड़ा रोकने सरकार ने ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है।शासन द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सही और पात्र किसानों को देने तथा फर्जीवाड़ा रोकने कलेक्ट्रेट सभागार मे शुक्रवार को जिला पंचायत सोईओ ने बैंक के प्रमुखो को बुलाकर ई-केवाईसी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।
शासन ने 25 अप्रेल से 01 मई तक पीएम किसान पोर्टल में ई-केवायसी e kyc कराये जाने को लेकर अभियान चलाने जा रही है। जो किसान ई- केवायसी करवाएगा उन्हीं किसानों को ही 10वें किस्त की राशि का भुगतान किया जाएगा। बता दे पहले ई-केवाईसी की बाध्यता नहीं थी, इसलिए किसानों ने आधार कार्ड व मोबाइल नंबर का लिंक नहीं करवाया था, लेकिन अब गड़बड़ी की आशंका पर इसे अनिवार्य किया गया है, ताकि पात्र किसानों को ही योजना का लाभ मिल सकें।