
सरपंच हटाओ पंचायत बचाओ, का नारा लगाते आज जिला कलेक्टर आफिस गरियाबंद के बाहर कोपरा पंचायत के ग्रामीणों द्वारा पाया गया । ग्राम पंचायत कोपरा के सरपंच के प्रति लोगों में भारी आक्रोश साफ साफ दिख रहा था । ग्राम कोपरा के सरपंच की कई प्रकार के अनियमितता को लेकर वहां की जनता में काफी नाराजगी है इसी वजह से कोपरा के कई दर्जन लोग आज कलेक्टर आफिस अपने शिकायत को लेकर पहुंचे हुए थे ।
कोपरा ग्राम पंचायत गरियाबंद जिले के सबसे बड़े ग्राम में आते है यहां पर करीब 12 हजार की जनसंख्या में लोग निवासरत हैं ।
आबादी अधिक होने के कारण जनसमस्याओं का भी खूब अम्बार है यहां । चाहे मूलभूत समस्या हो या कई सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही नही होना ।
शिकायतकर्ताओ ने बताया कि वहां की सरपंच भ्रस्टाचार के शिकायत में धारा 40 के तहत बर्खास्त हो चुकी है फिर भी पंचायत से उन्हें हटाया नही गया है सरपंच की तानाशाही रवैये के कारण गांव का विकास नही हो रहा है उन्हें जल्द से जल्द हटाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर से मांग करने पहुंचे हुए हैं ।
लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों के ऊपर आरोप लगाया कि गांव के मवेशियों को गौठान में सुरक्षा देने में असफल तो हैं ही, साथ ही गांव के मवेशियों को बाहरी लोगों को कत्लखानों में ले जाने के लिए बेच दिया जाता है ।
गांव की जनता को राशनकार्ड ,पेंशन जैसे सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है इसी वजह से ग्रामीणों की मांग है सरपंच को जल्द से जल्द हटाया जाए ।