Friday, April 4, 2025
HomeLifestyleSKIN CARE TIPS : घर में बनाये आयुर्वेदिक क्लीन्ज़र, डल स्किन करेगी...

SKIN CARE TIPS : घर में बनाये आयुर्वेदिक क्लीन्ज़र, डल स्किन करेगी ग्लो

- Advertisement -

आज के समय में आपको बाजार में कई तरह के फेस वॉश अपनी स्किन टाइप के हिसाब से आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन कई बार ये फेस वॉश चेहरे की गंदगी को पूरी तरह से हटा नहीं पाते हैं जिसके कारण स्किन डल-डल सी नजर आती है. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर हनी फेस क्लींजर बनाने की विधि लेकर आए हैं. शहद में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जोकि आपके चेहरे से पूरी गंदगी को अच्छी तरह से क्लीन करके स्किन को डीप मॉइश्चराइज बनाए रखते हैं.

इसके अलावा पोर्स को अनक्लॉग करने के लिए शहद क्लींजर लाभकारी होता है. इतना ही नहीं शहद आपके चेहरे से डेड स्किन को रिमूव करके रंगत में भी सुधार करती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Honey Face Cleanser) हनी फेस क्लींजर बनाने कैसे बनाएं….

हनी फेस क्लींजर बनाने की आवश्यक सामग्री-

शहद दो चम्मच
नारियल का तेल एक चम्मच

हनी फेस क्लींजर कैसे बनाएं? (How To Make Honey Face Cleanser) 

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

हनी फेस क्लींजर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें दो चम्मच शहद और एक चम्मच नारियल का तेल डालें.
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका हनी फेस क्लींजर बनाकर तैयार हो चुका है.

हनी फेस क्लींजर कैसे करें इस्तेमाल? (How To Use Honey Face Cleanser)
हनी फेस क्लींजर को आप तब इस्तेमाल करें जब भी आपको फेस क्लीन करना है.
फिर आप इसको फेस पर लगाएं और हल्के हाथों से रब करें.
इसके बाद आप पानी से चेहरे को अच्छी तरह से वॉश कर लें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments