Tuesday, April 1, 2025
HomeEntertainmentSidhu Moosewala: मूसेवाला हत्याकांड में पूर्व विस स्पीकर का भतीजा गिरफ्तार, इस...

Sidhu Moosewala: मूसेवाला हत्याकांड में पूर्व विस स्पीकर का भतीजा गिरफ्तार, इस तरह की थी आरोपियों की मदद

- Advertisement -

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार अब अकाली नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर निर्मल सिंह काहलों के भतीजे संदीप काहलों के साथ जुड़े हैं। लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए वन की टीम ने निर्मल सिंह काहलों के भतीजे संदीप काहलों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से दस दिन पहले संदीप काहलों का साथी सतबीर सिंह ही फार्च्यूनर कार में ही तीन गैंगस्टरों को बठिंडा छोड़कर आया था। इसके बाद वहां बलदेव चौधरी ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के आदेश पर उन्हें हथियार सप्लाई किए थे। बाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। जब संदीप सिंह काहलों के साथ तार जुड़े तो वह एक बार अंडरग्राउंड हो गया। बाद में कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सीआईए वन के इंचार्ज इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक फार्च्यूनर कार का पता चला था। इसके बाद जांच की गई तो पता चला कि सतबीर की है, जिसे गिरफ्तार किया गया और उससे हथियार बरामद किया गया। उसी से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले। इसके बाद तार संदीप सिंह काहलों से जुड़े।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से दस दिन पहले संदीप काहलों ने ही मनी रइया, मंदीप तूफान और एक अज्ञात गैंगस्टर को छोड़ने के लिए सतबीर को अमृतसर से बठिंडा भेजा था। इसके बाद सतबीर वापस आ गया, दस दिन बाद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दिया गया। यह भी बात सामने आई है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद संदीप काहलों ने सतबीर को फोन कर कहा था कि उनके लोगों ने ही सिद्धू मूसेवाला को मौत के घाट उतारा है और वह थोड़ा सतर्क रहे। यह भी बात हुई कि वह उनके जाली पासपोर्ट का इंतजाम करने की कोशिश में है ताकि उन्हें विदेश भेजा जा सके। तार के साथ तार जुड़ते गए और पुलिस ने आरोपी संदीप काहलों को काबू कर लिया।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments