Friday, July 5, 2024
HomeChhattisgarhश्री फलित ज्योतिष : गणेश चतुर्थी तिथि, मुहूर्त, निशिद्ध चंद्रोदय समय, मन्त्र...

श्री फलित ज्योतिष : गणेश चतुर्थी तिथि, मुहूर्त, निशिद्ध चंद्रोदय समय, मन्त्र व अन्य जानकारी

- Advertisement -

Raipur news : पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 30 अगस्त मंगलवार को दोपहर 03 बजकर 33 मिनट पर हो रहा है और 31 अगस्त बुधवार को दोपहर 03 बजकर 22 मिनट पर इस तिथि का समापन हो रहा है. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर गणेश चतुर्थी व्रत 31 अगस्त को रखा जाएगा.

गणेश चतुर्थी 2022 पूजा मुहूर्त –

ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल के दौरान हुआ था इसीलिए मध्याह्न के समय को गणेश पूजा के लिये ज्यादा उपयुक्त माना जाता है। हिन्दु दिन के विभाजन के अनुसार मध्याह्न काल, अंग्रेजी समय के अनुसार दोपहर के तुल्य होता है।

हिन्दु समय गणना के आधार पर, सूर्योदय और सूर्यास्त के मध्य के समय को पाँच बराबर भागों में विभाजित किया जाता है। इन पाँच भागों को क्रमशः प्रातःकाल, सङ्गव, मध्याह्न, अपराह्न और सायंकाल के नाम से जाना जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन, गणेश स्थापना और गणेश पूजा, मध्याह्न के दौरान की जानी चाहिये। वैदिक ज्योतिष के अनुसार मध्याह्न के समय को गणेश पूजा के लिये सबसे उपयुक्त समय माना जाता है। मध्याह्न मुहूर्त में, भक्त-लोग पूरे विधि-विधान से गणेश पूजा करते हैं जिसे षोडशोपचार गणपति पूजा के नाम से जाना जाता है।

पूजा मुहूर्त –

31 अगस्त को गणेश चतुर्थी की पूजा का समय दिन में 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक है. इस दिन गणपति बप्पा की पूजा के​ लिए आपको 02 घंटे 33 मिनट का समय प्राप्त होगा.
इस दिन रवि योग सुबह 05 बजकर 58 मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 12 मिनट तक है. यह योग मांगलिक कार्यों के लिए शुभ होता है.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

गणपति स्थापना और विसर्जन-

31 अगस्त को गणपति स्थापना किया जाएगा. इसके बाद 09 सितंबर दिन शुक्रवार को गणेश चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा का विसर्जन होगा.
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी के 10 दिन तक गणेश उत्सव मनाया जाता है। विघ्नहर्ता की दिल से पूजा करने से इंसान को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है और मुसीबतों से छुटकारा मिलता है।
भगवान गणेश के जन्म दिन के उत्सव को गणेश चतुर्थी के रूप में जाना जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन, भगवान गणेश को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है। यह मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था।

गणेश चतुर्थी 2022 चंद्रोदय समय-

गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा को देखना वर्जित होता है क्योंकि यह भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी है. इस दिन चंद्रमा का उदय सुबह 09 बजकर 26 मिनट पर होगा. इस दिन चंद्रमा को देखने से झूठा कलंक लगता है.
गणेशोत्सव अर्थात गणेश चतुर्थी का उत्सव, 10 दिन के बाद, अनन्त चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है और यह दिन गणेश विसर्जन के नाम से जाना जाता है। अनन्त चतुर्दशी के दिन श्रद्धालु-जन बड़े ही धूम-धाम के साथ सड़क पर जुलूस निकालते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा का सरोवर, झील, नदी इत्यादि में विसर्जन करते हैं।

गणेश चतुर्थी पर निषिद्ध चन्द्र-दर्शन” –

गणेश चतुर्थी के दिन चन्द्र-दर्शन वर्ज्य होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन चन्द्र के दर्शन करने से मिथ्या दोष अथवा मिथ्या कलंक लगता है जिसकी वजह से दर्शनार्थी को चोरी का झूठा आरोप सहना पड़ता है।
पौराणिक गाथाओं के अनुसार, भगवान कृष्ण पर स्यमन्तक नाम की कीमती मणि चोरी करने का झूठा आरोप लगा था। झूठे आरोप में लिप्त भगवान कृष्ण की स्थिति देख के, नारद ऋषि ने उन्हें बताया कि भगवान कृष्ण ने भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन चन्द्रमा को देखा था जिसकी वजह से उन्हें मिथ्या दोष का श्राप लगा है।
नारद ऋषि ने भगवान कृष्ण को आगे बतलाते हुए कहा कि भगवान गणेश ने चन्द्र देव को श्राप दिया था कि जो व्यक्ति भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दौरान चन्द्र के दर्शन करेगा वह मिथ्या दोष से अभिशापित हो जायेगा और समाज में चोरी के झूठे आरोप से कलंकित हो जायेगा। नारद ऋषि के परामर्श पर भगवान कृष्ण ने मिथ्या दोष से मुक्ति के लिये गणेश चतुर्थी के व्रत को किया और मिथ्या दोष से मुक्त हो गये।

*”मिथ्या दोष निवारण मन्त्र”*

चतुर्थी तिथि के प्रारम्भ और अन्त समय के आधार पर चन्द्र-दर्शन लगातार दो दिनों के लिये वर्जित हो सकता है। धर्मसिन्धु के नियमों के अनुसार सम्पूर्ण चतुर्थी तिथि के दौरान चन्द्र दर्शन निषेध होता है और इसी नियम के अनुसार, चतुर्थी तिथि के चन्द्रास्त के पूर्व समाप्त होने के बाद भी, चतुर्थी तिथि में उदय हुए चन्द्रमा के दर्शन चन्द्रास्त तक वर्ज्य होते हैं। अगर भूल से गणेश चतुर्थी के दिन चन्द्रमा के दर्शन हो जायें तो मिथ्या दोष से बचाव के लिये निम्नलिखित मन्त्र का जाप करना चाहिये-

सिंहः प्रसेनमवधीत्सिंहो जाम्बवता हतः।
सुकुमारक मारोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकः॥
*”ॐ गं गणपतये नमः”*

श्री गणेशाय नमः
संजय चौधरी
श्री फलित ज्योतिष रायपुर
9977567475

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments