
chhattisgarh news यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है। आईएएस के लिए कुल 180 लोगों का चयन हुआ है। इसमें 72 सामान्य वर्ग से हैं। वहीं, ईडब्ल्यूएस कोटे से 18 लोगों का चयन हुआ है। रायपुर की रहने वाली श्रद्धा शुक्ला ने पूरे देश में 45वीं रैंक हासिल की है। श्रद्धा छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता सुशील आनंद की बेटी है। रिजल्ट आते ही घर पर बधाई देने वाला का तांता है।
कहा जा रहा है कि श्रद्धा शुक्ला छत्तीसगढ़ में टॉप रैंकर हैं। उसने इंटरव्यू के दौरान अरपा पैरी के धार गीत गाया था। श्रद्धा शुक्ला रायपुर में रहकर तैयारी करती थी। पिता ने कहा है कि यह मेरे लिए गर्व की बात है। मीडिया से बात करते हुए श्रद्धा शुक्ला ने कहा कि मैं बहुत रिलैक्स हूं कि अब मुझे परीक्षा नहीं देनी होगी। श्रद्धा शुक्ला ने कहा कि मैंने अपने दादा जी का सपना पूरा किया है। मैं 12वीं टॉप टेन में नहीं आ पा पाई थी। इसके बाद उनसे वादा किया था कि मैं जब आईएएस बनूंगी, तब मीडिया मेरे घर पर इंटरव्यू लेने आएगी। यह सपना आज पूरा हो गया। श्रद्धा ने कहा कि आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है ।
वहीं, श्रद्धा शुक्ला की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने रायपुर के एमजीएम स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा आरंभ की थी। उसके बाद पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त डिग्री कॉलेज से बीएससी और एमएससी की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद दिल्ली की पार्थ ऐकेडमी से UPSC की तैयारी कर रही थी। श्रद्धा ऑनलाइन माध्यम से अपनी पूरी पढ़ाई घर से ही कर रही थी। उन्होंने तीसरी बार में यूपीएससी में 45वीं रैंक हासिल की है।