
Shraddha Muder Case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है. जांच के शुरुआती दिनों में दिल्ली और मुंबई पुलिस की आंख में धूल झोंकने का प्रयास किया था. आफताब ने सारे सबूत मिटाकर श्रद्धा की हत्या को छुपाने की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस की समझदारी के आगे आफताब को झुकना ही पड़ा और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आइये आपको बताते हैं उस एक सवाल के बारे में जिसने आफताब को गुनाह कबूल करने के लिए मजबूर कर दिया.
आफताब नहीं दे रहा था सही जवाब
जब दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की तो आफताब ने पुलिस को बताया था कि श्रद्धा 22 मई (श्रद्धा की 18 मई को हत्या कर दी गई थी) को झगड़े के बाद घर से निकली थी. उसने कहा कि उसने केवल अपना फोन अपने पास रखा था और अपना सामान उसके फ्लैट में छोड़ गई थी. हालांकि, सच्चाई तब सामने आई जब पुलिस ने कपल के फोन कॉल रिकॉर्ड चेक किए और उनकी लोकेशन की जांच की.
ऐसा फंसा पुलिस के सवाल में