
Baikunthpur news : सिटी कोतवाली क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर के आ रही है जिसमें वर्तमान सरकार में एक विधायक प्रतिनिधि को अपने विधायक प्रतिनिधि होने का रुतबा दिखाना पड़ा भारी पुलिस द्वारा वाहन के कागजात जांच के दौरान काटा चालान दरअसल उक्त मामला कोरिया जिले के( बैकुंठपुर )का है जहां पर दिनों नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशानुसार हर दिन चलानी कार्यवाही हो रही है.

उक्त क्रम में दिनांक 2/8/22 को एनएच 43 पर लगे यातायात चेकिंग के दौरान अपने आप को कांग्रेस सरकार के विधायक प्रतिनिधि होने के धौंस दिखा रहे थे और जब यातायात पुलिस द्वारा वाहन के कागजात की जांच करनी चाही तो उक्त वयक्ति के पास कोई भी कागजात नही थे, वाहन क्र. CG-16- CJ- 0497 का इंश्योरेंस और प्रदूषण सर्टिफिकेट न होने से तेज तर्रार यातायात प्रभारी जे.एल .गायकवाड के द्वारा ₹2800 रुपए का चलानी कार्यवाही किया साथ ही अन्य वाहनों का भी चालान काटा जब सत्ता के ही लोग नियामानुसार कार्य नही करेंगे तो आम जनता को कैसे अनुशासित रहने का निर्देश दे सकते है. इस तरह वाहन चेकिंग बीच-बीच में होते रहना चाहिए तथा इसी तरह से कार्यवाही भी.