Friday, April 4, 2025
HomeInternationalSex Party: हज़ारों की भीड़ करा रही है रजिस्ट्रेशन, रूस ने परमाणु...

Sex Party: हज़ारों की भीड़ करा रही है रजिस्ट्रेशन, रूस ने परमाणु बम दागा तो यूक्रेन में होगी सेक्स पार्टी

- Advertisement -

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन के एक बड़े समूह ने पुतिन के परमाणु हमले की स्थिति में कीव के बाहर एक पहाड़ी पर सेक्स पार्टी आयोजित करने का फैसला किया है. रूस-यूक्रेन की लड़ाई के परमाणु युद्ध में बदलने के खतरे यानी एटम बम के हमले की अटकलों बीच यूक्रेन के हजारों नागरिकों ने महाविनाश जैसी तबाही के दौरान पार्टी करने की योजना बनाई है.

Registration for party :

टेलीग्राम पर सेक्स पार्टी के लिए 15,000 से कहीं ज्यादा लोग अबतक अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. ऐसे में यूक्रेन के कुछ लोगों ने तबाही में जश्न मनाने का अजीबोगरीब फैसला किया है.यूक्रेन के लोगों ने एक ग्रुप सेक्ट पार्टी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. यह पार्टी शहर के बाहर एक पहाड़ी पर होगी जहां लोगों को अपने हाथों को रंगीन पट्टियों से सजाने के लिए कहा जाएगा जो उनके ‘सेक्सुल इंटरेस्ट’ को दिखाएगा. जिनमें धड़ल्ले से इस पार्टी के लिए लोग लगातार अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

इस पार्टी के आयोजकों का दावा है कि उनके इस आयोजन में शामिल होने के लिए लोग अपना सुरक्षा घेरा तोड़कर बाहर निकलेंगे. यानी पार्टी का हिस्सा बनने वाले लोग न्यूक्लियर शेल्टरों और बंकरों को छोड़ देंगे. हम बुरे हालात में भी कुछ अच्छा देखने की कोशिश कर रहे हैं. ये यूक्रेनियों का महा-आशावाद है. यूक्रेन पर रूस के ताबड़तोड़ हमलों के बीच कोई नहीं जानता कि ये जंग कब खत्म होगी. इस बीच रूस और पुतिन लगातार परमाणु बम का रेड बटाने की धमकी बार-बार दे रहे हैं. अब तक हजारों की भीड़ इस अनोखी पार्टी में शामिल होने का रजिस्ट्रेशन करा चुकी है. इस पार्टी का हिस्सा बनने के लिए कई टेलिग्राम ग्रुप्स बनाए गए हैं.

हमारी ये इवेंट ये बताने की एक कोशिश है कि जितना वो हमें डराएंगे, उतना ही हम इसे किसी और चीज में बदल देंगे. इस आयोजन से इतर यूक्रेन में रूस के परमाणु हमले को लेकर एक अजीब सी दहशत दिख रही है. इस अजीबोगरीब प्लानिंग का यूक्रेन में लोग समर्थन कर रहे हैं. आयोजन से जुड़ी एक महिला ने कहा, ‘ऐसी पार्टी का ऐलान हमारे आत्मविश्वास को दिखाता है.’ अधिकारियों ने परमाणु हमले के डर से पोटेशियम आयोडाइड की गोलियां बांटनी शुरू की हैं.

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments