
राजधानी raipur news रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को दिनभर भीषण गर्मी पड़ी। प्रदेश में ज्यादातर इलाकों में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ गया है। इस वजह से ज्यादा गर्मी महसूस हुई। मौसम विभाग weather update के अनुसार आज प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
लेकिन गर्मी बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा। रायपुर के मौसम विज्ञानी आर के बैज ने बताया कि उत्तर-दक्षिण द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है, इसके चलते प्रदेश में सोमवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।