
रायपुर न्यूज़। raipur news पिछले 9 दिनों से रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल old pond protest site पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ Chhattisgarh Part Time School Safai Karamcharis Welfare Association के द्वारा अपने पूर्ण कालीन नियमितीकरण की मांग को लेकर भरे गर्मी मे अपनी बुलंद करते राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों Chhattisgarh Part Time School Safai Karamcharis Welfare Association ने सरकार से गुहार लगाते हुए बताया कि कांग्रेस ने चुनाव के घोषणा पत्र में कर्मचारियों की मांगों को चुनाव जीतने के 10 दिन बाद पूरा करने का आश्वासन दिलाया था। लेकिन साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी अब तक कर्मचारियों का पूर्णकालीन और न ही नियमितिकरण हो पाया है।
जिसके चलते सफाई कर्मचारियों में सरकार के प्रति नाराजगी है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी संघ द्वारा मांगों को लेकर धरना प्रदर्षन किया गया था। जहां शासन प्रषासन ने जल्द ही मांगों को लेकर पूरा किए जाने का आष्वासन दिलाया था। लेकिन सालभर बाद भी मांग पूरा नहीं हो पाया है। जिससे कर्मचारियों को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पढ़ा, जब तक मांग पुरी नही होती कर्मचारितो का आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।