
महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी maharaja agrsen international college , samta colony ,raipur रायपुर (मैक) में विगत दिनों महाविद्यालय की रोवर रेंजर टीम range rover team द्वारा ‘पक्षी बचाओ अभियान‘ ‘Save Birds Campaign’ चलाया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के चेयरमेन आदरणीय राजेश अग्रवाल एवं प्राचार्या डॉ. ज्योति जनस्वामी Rajesh Aggarwal and Principal Dr. Jyoti Janaswamy के मार्गदर्शन में किया गया।
महाविद्यालय के सभी रोवर-रेंजर सदस्यों ने बढ़-चढकर एवं पूरे उत्साह से इस अभियान में हिस्सा लिया। सभी प्राध्यापकों एवं रोवर-रेंजर छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने घरो में एवं आसपास आसानी से उपलब्ध विभिन्न सामग्रियों जैसे लकड़ी, बॉक्स, प्लास्टिक बॉटल, रस्सी आदि का उपयोग कर पक्षियों के लिए बहुत सुंदर घोसले एवं घरों को बनाया, इन कृत्रिम घोसलों में प्राकृतिक वातावरण का पूरा ध्यान रखते हुए उनके लिए दाना पानी की व्यवस्था की।
भीषण गर्मी में जहाँ ना सिर्फ इंसान का बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी जीवन दूभर हो जाता है, वहाँ छोटे पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना एवं उनका जीवन बचाना ही असली मानवता का कार्य है। और इसी कड़ी में यह अभियान चलाया जा रहा है।
मैक के रोवर रेंजर छात्र-छात्राओं द्वारा समय-समय पर किये जाने वाले सामाजिक कार्य जैसे वृक्षारोपण, जल संरक्षण स्वच्छता अभियान आदि में पक्षी बचाओं अभियान एक अनूठा प्रयास है, जो कि महाविद्यालय के रोवर-रेंजर टीम द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। निश्चित ही ऐसे आयोजन एवं अभियान समाज में छोटे-छोटे पक्षियों जो कि प्रकृति का अभिन्न हिस्सा है, के प्रति चेतना एवं जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।