
राजधानी raipur के देवपुरी में बिना मान्यता के साईनाथ पैरामेडिकल कालेज sainath pairamedical college का संचालन पिछले 3 सालों से होता रहा। मामला सामने आने के बाद बुधवार को सैकड़ों छात्रों ने कालेज प्रबंधन के खिलाफ अपनी बात मीडिया पर रखी।
बता दें देवपुरी में पिछले तीन साल से साईनाथ पैरामेडिकल कालेज का संचालन फर्जी तरीके से किया जा रहा था। इसमें करीब 300 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जो राजधानी समेत विभिन्न जिलों से हैं। दाखिले के बाद पढ़ाई के दौरान परीक्षा ना होने और कालेज की स्थिति संदिग्ध लगने पर छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से जानकारी मांगने शुरू की लेकिन कॉलेज प्रबंधन छात्रों को गोलमोल जवाब देता रहा जिससे परेशान छात्र न्याय की उम्मीद लिए अपनी फरियाद मीडिया पर रखी।