
हरदोई जिले में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हुआ है। बरातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में दूल्हे समेत पांच की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पचदेवरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को हुए सड़क हादसे में दूल्हा समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। डीएम ने बताया कि अनियंत्रित होकर बोलेरो ट्रैक्टर से टकराई थी, जिसके बाद यह हादसा हो गया है।