
रायपुर न्यूज़। त्रिपुर सुंदरी मंदिर, तंत्र साधना के लिए मशहूर है. देवी त्रिपुर सुंदरी को दस महाविद्याओं में से एक माना जाता है. देवी त्रिपुर सुंदरी को आदि पराशक्ति या देवी पार्वती का सर्वोच्च पहलू बताया गया है. त्रिपुरा उपनिषद में माता को परम रूप माना गया है. भगवती त्रिपुर सुंदरी को दस महाविद्याओं में से एक सौम्य कोटी की माता माना जाता है।
नवरात्रि में, माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. इनमें से एक स्वरूप श्री विद्या/ललिता त्रिपुर सुंदरी भी हैं. ऐश्वर्य के लिए श्री विद्या/ललिता त्रिपुर सुंदरी की पूजा की जाती है.