Friday, July 5, 2024
HomeReligiousRELIGIOUS NEWS : Chaitra Amavasya 2022 को बने ये चार शुभ योग,...

RELIGIOUS NEWS : Chaitra Amavasya 2022 को बने ये चार शुभ योग, जाने पूजा का मुहूर्त

- Advertisement -
हिंदू धर्म में हर अमावस्‍या-पूर्णिमा Every Amavasya-Purnima in Hinduism को महत्‍वपूर्ण माना गया है. लेकिन इनमें से कुछ अमावस्‍या-पूर्णिमा Every Amavasya-Purnima in Hinduism को विशेष महत्‍व दिया गया है. आज यानी कि 1 अपैल 2022, शुक्रवार को चैत्र अमावस्या है. इस तिथि को पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए विशेष तौर पर महत्वपूर्ण माना  जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्‍नान-दान करने, पितरों को दान करने से पितृ प्रसन्‍न होते हैं. इस बार चैत्र अमावस्‍या पर कुछ ऐसे शुभ योग बन रहे हैं, जिसने इस दिन का महत्‍व और भी बढ़ा दिया है.

चैत्र अमावस्‍या Amavasya-Purnima in Hinduism पर 4 शुभ योग 

आज चैत्र अमावस्‍या Every Amavasya-Purnima in Hinduism पर दो बेहद शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन पहले ब्रह्म योग बन रहा है और उसके बाद इंद्र योग रहेगा. आज रेवती नक्षत्र भी रहेगा. इसके अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बनेगा. इन योग में किया गया स्‍नान-दान, पूजा-पाठ बहुत पुण्‍य देता है.

चैत्र अमावस्या  Amavasya-Purnima in Hinduism का शुभ मुहूर्त

चैत्र अमावस्या तिथि 31 मार्च को दोपहर 12:22 मिनट बजे से शुरू हो चुकी है और 1 अप्रैल की सुबह 11:53 मिनट तक रहेगी. इस दौरान सुबह 09:37 बजे से ब्रह्य योग रहेगा फिर इंद्र योग शुरू होगा. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 10:40 बजे से 2 अप्रैल की सुबह 06:10 बजे तक रहेगा. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे से 12:50 बजे तक रहेगा.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments