Friday, April 4, 2025
HomeChhattisgarhबेरोजगार युवाओं के लिए 26 सितंबर को प्‍लेसमेंट कैंप, सेल्स एक्सीक्यूटिव और...

बेरोजगार युवाओं के लिए 26 सितंबर को प्‍लेसमेंट कैंप, सेल्स एक्सीक्यूटिव और सेल्स मैनेजर के पदों पर होगी भर्ती

- Advertisement -

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यहां रजिस्‍ट्रेशन करने वाले बेरोजगार युवाओं को योग्‍यता के अनुसार हैकसोल फारेंसिक सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में जूनियर सेल्स एक्सीक्यूटिव एवं असिस्टेंट सेल्स मैनेजर बनने का मौका मिलेगा। कैंप में 160 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 सितंबर को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैंप आयोजित है।
जिला रोजगार विभाग के उप संचालक एओ लोरी ने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजक हैकसोल फॉरेंसिक सर्विस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा जूनियर सेल्स एक्सीक्यूटिव एवं असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के 160 पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं एम. बीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती 13 से 30 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान एवं एनआईबीएफ द्वारा एच आर एक्जीक्यूटिव (टेली सेल्स), बिजनेस डेवलपमेंट के 21 पदों पर स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती 12 से 20 हजार प्रतिमाह वेतनमान पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पर उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है।

 

 

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments