
Virat Kohli vs KKR: आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है. टीम के दूसरे मैच में अर्धशतक ठोकने के बाद कोहली के बल्ले से कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में भी फिफ्टी निकली. उन्होंने 59 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा. अपनी इस नाबाद पारी में कोहली ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए चौकों-छक्कों की लाइन लगा दी.
कोहली ने लगाई चौकों-छक्कों की झड़ी
विराट कोहली ने केकेआर के गेंदबाजों की इस मैच में जमकर धुनाई करते हुए 83 रन की पारी खेली. ओपनिंग करने आए कोहली ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया. इस पारी में कोहली ने ताबड़तोड़ 4 चौके और 4 छक्के ठोक दिए. इस पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. कोहली के सिर अब आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप सज गई है. कोहली ने पंजाब के खिलाफ अपने पिछले मैच में भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया था और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
गेल का टूटा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने इस पारी में 4 छक्के जड़े. इसके साथ ही कोहली आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली से पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था. अब उन्होंने गेल को पीछे छोड़ दिया है.