
Ranu Mondal New Video: इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है जिसमें वह अपने फैन्स के सामने नया गाना गाते हुए दिखाई दे रही हैं. रानू मंडल अपनी आवाज के लिए काफी पॉपुलर हैं, जिसकी वजह से बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म के कुछ सॉन्ग को गाने का मौका दिया था. रानू मंडल को इंटरनेट पर काफी ट्रोल भी किया गया, लेकिन वह अपनी आवाज से हमेशा लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
रानू मंडल ने गाया एक नया सॉन्ग
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि रानू मंडल घर के कपड़े में हैं और अपनी आवाज में गाना गा रही हैं. इस दौरान कुछ फैन्स ने सेल्फी ली, जबकि कुछ लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. एक फैन ने रानू मंडल से अपील की कि एक बार वह फिर से गाना गाए. उन्होंने मौके पर ही टाटा-बाय बाय सॉन्ग बनाकर सुना दिया. इसे सुनकर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने अपनी आवाज में ‘टाटा-बाय बाय’ गाना गाकर लोगों को चौंका दिया. फिलहाल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर asifa.mir4 ने शेयर किया है।
पहली बार कुछ ऐसे नोटिस में आई थीं रानू मंडल
बता दें कि पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर रानू मंडल को पहली बार नोटिस किया गया था, जब उन्होंने एवरग्रीन सॉन्ग ‘एक प्यार का नगमा’ गाया था, जिसके बाद इंटरनेट पर सनसनी मच गई थी. रातोंरात वायरल होने के बाद, उन्होंने हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के लिए कुछ गाने गाए. काफी समय तक सुर्खियों में रहने के बाद, मंच पर गीत भूलने, प्रशंसकों के साथ दुर्व्यवहार करने और भारी-भरकम मेकअप की वजह से जमकर ट्रोल भी हुईं.