
Rakhi In 2022: पंचाग के अनुसार सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त के दिन पड़ रहा है. इसे श्रावण पूर्णिमा या कजरी पूनम के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन बहने अपने भाइयों के हाथ में कलाई बांध उसकी लंबी आयु की प्रार्थना करते हैं. वहीं, भाई भी बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं. रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के रिश्ते को और गहरा कर देता है. आइए जानते हैं रक्षाबंधन की तिथि, महत्व और शुभ मुहूर्त के बारे में.
रक्षाबंधन 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचाग के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त, बृहस्पतिवार के दिन सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरु होकर तिथि का समापन 12 अगस्त, शुक्रवार सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर होगा. इसलिए रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त के दिन मनाया जाएगा.