
Rajnandgaon news : मंगलवार की सुबह पारिवारिक विवाद को लेकर 1 महिला ने शिवनाथ नदी में छलांग लगा दी जिसे रेस्क्यू टीम की मदद से सकुशल नदी से बाहर निकाला गया.
मंगलवार कि सुबह एक महिला ने शिवनाथ नदी में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की जिसे रेस्क्यू टीम के द्वारा बचाया गया. गौरतलब है कि महिला पारिवारिक विवाद से काफी परेशान हो गई थी. महिला का पति रोजाना ही शराब पीकर मारपीट किया करता था. बच्चो के साथ भी गाली गलौज जैसी घटना को अंजाम दिया करता था.
जिससे तंग आकर महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठानी और आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन महिला अपनी कोशिश में सफल हो पाती उस से पहले ही शिवनाथ नदी में तैनात रेस्क्यू टीम ने महिला को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया। फिलहाल महिला उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती है पूरे प्रकरण को लेकर एसपी डॉक्टर अभिषेक ने विस्त्रीत जानकारियां दी.