Saturday, April 5, 2025
HomeUncategorizedRajma Salad: करीना कपूर के पसंदीदा 'राजमा सलाद' को डायट में करें...

Rajma Salad: करीना कपूर के पसंदीदा ‘राजमा सलाद’ को डायट में करें शामिल, यह है रेसिपी

- Advertisement -

Rajma Salad: हम सभी बॉलीवुड सेलेब्स की रीयल लाइफ पर नजर रखते हैं। वो क्या खाते हैं?, क्या पीते हैं?, क्या करते हैं सबकुछ जानना चाहते हैं। खासकर उनके डेली डायट को लेकर हम सबसे ज्यादा उत्सुक रहते हैं। इनमें करीना कपूर खान का नाम सबसे पहले याद है क्योंकि वो जितनी ज्यादा खाने की शौकीन हैं उतनी ही फिट भी।

हलवा हो या बिरयानी, पिज्जा हो या पास्ता वो किसी भी चीज का लुत्फ उठाने से परहेज नहीं करतीं। उन्हें यह सब पसंद है और सब खाती हैं। लेकिन इसी के साथ उन्हें हमेशा यह कहते हुए भी सुना जाता है कि घर का खाना उनके दिल में एक विशेष स्थान रखता है। एक्ट्रेस को अक्सर अपनी स्वादिष्ट दिखने वाली थाली के स्निपेट्स साझा करते हुए भी देखा जाता है। ऐसी ही एक डिश है जो उन्हें बेहद पसंद है वह है ‘राजमा सलाद।

सामग्री :

करीना कपूर का पसंदीदा राजमा सलाद तैयार करने के लिए, आपको केवल एक प्याज, ¼ कप चेरी टमाटर, 1 खीरा, हरी शिमला मिर्च, एक मुट्ठी हरा धनिया, नींबू का रस, ¼ कप राजमा, 1 छोटा चम्मच चाट मसाला, नमक और काली मिर्च चाहिए।

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments