
मुंगेली। mungeli news बाबा रामदेव मंदिर महिला समिति मुंगेली Baba Ramdev Mandir Mahila Samiti Mungeli द्वारा स्थानीय साईं मंदिर परिसर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ गणगौर उत्सव मनाया गया। महिलाओं से खचाखच भरे हाल में एक तरफ जहां अपनी परंपरा का पालन करते हुए नाना प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया । राजस्थानी वेशभूषा rajasthani dresscode में सजी संवरी महिलाओं ने आगर के पावन धरा पर अपने परंपरा का पालन करते हुए राजस्थानी छटा की मनमोहक प्रस्तुति दी।
समिति की सक्रिय महिला सदस्य मणी विनोद शर्मा ने बताया कि गणगौर में 16 दिन तक मां पार्वती एवं शंकर जी की पूजा की जाती है। इन्हें ईसर,गवर के नाम से बुलाया जाता है। यह राजस्थान का बहुत खूबसूरत और महत्वपूर्ण उत्सव है। इसमें औरतें पूजा करती हैं और मां गौरा से अपने पति के लिए मंगल कामना करती हैं। राजस्थान में बहुत धूमधाम से मनाया जाने वाला यह त्यौहार मुंगेली में भी उसी उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया है। बहनों ने खूब आनंद लिया।